एमडीएम का राशन प्रधानाध्यापक द्वारा ले जाने की हूई पुष्टि , प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई

खड्डा, कुशीनगर

खड्डा क्षेत्र के ग्राम चमरडीहा स्थित संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम का चावल बोरे में भरकर ले जाने के मामले की बीईओ खड्डा हिमांशु सिंह ने शनिवार को जांच की। जांच में बाइक से एमडीएम का राशन प्रधानाध्यापक द्वारा ले जाने की पुष्टि हुई तो बीईओ ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेज दी।


खड्डा ब्लॉक के ग्राम चमरडीहा में स्थित संविलियन विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर बच्चों की छुट्टी होने के बाद प्रधानाध्यापक दिनेश यादव बोरे में एमडीएम का चावल लेकर बाइक से कहीं ले जा रहे थे कि पंचायत भवन कार्यालय में बैठे ऑपरेटर पंकज कुमार ने इसका वीडियो बनाते हुए इसकी सूचना पूर्व प्रधान नथुनी प्रसाद को दी। जिस पर पूर्व प्रधान आर्यन राज सिंह, धर्मपाल, इन्द्रासन, सिब्बन सहित आदि ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए और बाइक से एमडीएम का चावल ले जाते समय उन्हें दौडाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चावल के संबंध में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक से काफी पुछताछ की, लेकिन दोनों इसका कोई जवाब नहीं दे सके। ग्रामीणों ने बाइक सहित राशन को कब्जे में लेते हुए इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी। जिस पर बीईओ हिमांशु सिंह टीम के साथ शनिवार को मौके पर पहुंच इसकी जांच करते हुए ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। प्रधानाध्यापक के इसमें संलिप्त होने की पुष्टि हुई तो बीईओ ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी। बीईओ हिमांशु सिंह ने बताया कि जांच में प्रधानाध्यापक दोषी पाये गये हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।