बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों को खोजेंगे खंड शिक्षाधिकारी

एटा। बिना मान्यता चल रहे विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षाधिकारियों को ब्लॉक वार ऐसे विद्यालयों को तलाशने के निर्देश जारी किए गए हैं। अभियान के बाद जहां भी ऐसे विद्यालय संचालित मिलेंगे, संबंधित खंड शिक्षाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


बीएसए संजय सिंह ने बताया कि बिना मान्यता चलने वाले विद्यालयों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। गांव-गांव में खंड शिक्षाधिकारी पहुंचकर ऐसे विद्यालयों के दस्तावेजों की पड़ताल करेंगे। विद्यालय संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, विभागीय कार्रवाई भी होगी। आठों खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हर एक विद्यालय के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल करके रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि शासन के सख्त निर्देश हैं, बिना मान्यता के किसी भी विद्यालय का संचालन नहीं होना चाहिए। इस तरह के विद्यालय को बंद कराकर उसमें पढ़ने वाले बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भी कोई विद्यालय बिना मान्यता चलता पाया जाता है तो खंड शिक्षाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।