02 May 2022

उद्यमिता व नवोन्मेष को बढ़ावा दे रही नई शिक्षा नीति : राजनाथ

 गोरखपुर : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिभाओं का पलायन रोकने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण पर जोर देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनवरत खोले जा रहे विश्वविद्यालय, आइआइएम, आइआइटी इसमें सफल भी हुए हैं।


दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पहले पुरातन छात्र सम्मेलन को आनलाइन संबोधित कर रहे रक्षामंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता व नवोन्मेष को भी बढ़ावा दे रही, जिसने युवा मेधा को अवसर प्रदान किया है।