यूपीपीएससी ने जारी किया प्राप्तांक और कटऑफ अंक


प्रयागराज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग, कर्मशाला अधीक्षक, कर्मशाला प्रशिक्षक फाउंड्री, कर्मशाला प्रशिक्षक लौहकला, प्रवक्ता मॉस कम्युनिकेशन, प्रवक्ता प्लास्टिक मोल्ड

टेकभनोलॉजी आदि पदों के प्राप्तांक और कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर 28 मई से 04 जून तक उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि के आधार पर प्राप्तांक एवं कट ऑफ अंक देख सकते हैं। सीधी भर्ती के परिणाम के संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे न ही उन पर विचार किया जाएगा।