अति आवश्यक सूचना: डीबीटी का पैसा एैसा होगा तभी जाएगा

 

अति आवश्यक सूचना: डीबीटी का पैसा एैसा होगा तभी जाएगा
*अति आवश्यक सूचना* *1* -यदि किसी अभिभावक के पास एक से अधिक खाते हैं और वह सभी खाते आधार से सीडेड हैं तो लास्ट में आधार से सीडेड खाते में ही डीबीटी का पैसा जाएगा!



*2* -विद्यालय में प्रेरणा डीबीटी ऐप पर अध्यापकों के द्वारा जो बैंक खाता फीड किया गया है जरूरी नहीं है कि डीबीटी की धनराशि उसी खाते में आए ! धनराशि उसी अभिभावक के आधार से सीडेड अन्य खाते में जा सकती है!


*3* - मशीन में अंगूठा लगाकर धनराशि को निकालने वाले के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह खाता आधार से सीडेड हो इसलिए यह जरूर पता कर लें कि आपका बैंक खाता आधार से सीडेड है या नहीं!


 *4* डीबीटी की धनराशि के लिए यह जरूरी नहीं है कि धनराशि आपके बैंक खाते में ही आए वह धनराशि आपके बैंक खाते में ,पोस्ट ऑफिस के खाते में, स्वयं सहायता समूह के खाते में या अन्य किसी योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खाते में धनराशि आ सकती है जो कि आधार से सीडेड हो! *5* -यदि अभिभावक का खाता ऋण आत्मकत्मक श्रेणी में है तो 1200 रुपए की धनराशि में से वह बैंक ऋण आत्मक धनराशि को काटते हुए अवशेष धनराशि आपके खाते में जमा राशि के रूप में प्रदर्शित होगी!