शिक्षकों के निलंबन के खेल का आरोप


शामली, गांव मखमूलपुर निवासी एक व्यक्ति ने महानिदेशक स्कूली शिक्षा को पत्र भेजकर शामली के स्कूली में मनचाही पोस्टिंग लिए शिक्षकों के निलंबन का खेल खेलने का आरोप लगाया है। उन्होने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।


मंगलवार को गांव मखमूलपुर निवासी ओमपाल ने भेजे पत्र में कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में मनचाही पोस्टिंग देने के लिए शिक्षकों को निलंबन का खेल खेला जा रहा है। परिषदीय शिक्षकों को मनचाही जगह पोस्टिंग करने के लिए पहले उन्हे मामूली बात को लेकर निलंबित किया जाता है और फिर कुछ दिन बाद बाहर कर उनके पसंद के स्कूल में बहाल कर दिया जाता है। ऐसे मामलो में संबंधित बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की चेतावनी दी गई, लेकिन उसके बावजूद ऐसा ही एक मामला जूनियर स्कूल मखमूलपुर में हुआ, जहां एक शिक्षक को मामूली बात को लेकर निलंबित किया गया और उसके बाद मनचाहे स्कूल में नियुक्ति दी गई। उन्होंने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।