प्रवक्ता भर्ती मुख्य परीक्षा से 06 अभ्यर्थी बाहर


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज भर्ती 2021 में प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चयनित छह अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है।

उप सचिव विनीता सिंह के अनुसार निर्धारित समयसीमा तक अनिवार्य अर्हता धारित न करने के कारण अनुक्रमांक 029536, 035087, 010178 041527, 021380 व 016755 वाले अभ्यर्थियों को बाहर किया गया है।