निरीक्षण में लापरवाही पर 15 जिलों के बीएसए को चेतावनी



लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के लिए गठित टॉस्क फोर्स के निरीक्षण में ढिलाई पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने 15 बीएसए को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इन जिलों में जुलाई व अगस्त में टास्क फोर्स ने एक भी निरीक्षण नहीं किया।





महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बताया कि आगरा, आजमगढ़, बुलंदशहर, हमीरपुर, हाथरस, जालीन, कन्नौज कानपुर देहात, ललितपुर, मऊ, मेरठ, संतकबीरनगर, शामली, सीतापुर और मथुरा की जुलाई-अगस्त की निरीक्षण रिपोर्ट में पता चला कि इन जिलों की टास्क फोर्स ने कोई निरीक्षण नहीं किया है। यह घोर लापरवाही है। उन्होंने संबंधित बीएसए को इसका जिम्मेदार बताते हुए निर्देश दिए हैं कि प्राथमिकता से निर्धारित संख्या में विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित करें यदि अगले महीनों में स्थिति नहीं। सुधरी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी