निरीक्षण में हुआ खुलासा, छह माह से स्कूल नहीं आई शिक्षिका


लखीमपुर खीरी। प्राथमिक स्कूल में छह महीने से शिक्षिका अनुपस्थित चल रही है लेकिन इस संबंध में बीईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बीएसए ने संबंधित स्कूल का निरीक्षण किया। बीएसए पांडेय ने बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय बरखेरवा का निरीक्षण किया। शिक्षिका प्रियंका मिश्रा दो मार्च 2022 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली। इसके अलावा शिक्षामित्र नाजरा खातून भी लंबे समय से अनुपस्थित मिली। शैक्षिक गुणवत्ता मध्यान भोजन और वितरण की स्थिति भी खराब मिली।


निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने बीएसए को बताया कि विद्यालय का माहौल अत्यधिक खराब व तनावपूर्ण रहत है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक से शिकायत करने पर वह लड़ाई पर आमादा हो जाती है। बॉएसए ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों, वित्तीय जांच समेत प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों की कार्यशैली को जांच के लिए कमेटी गठित की है। कमेटी में बीईओ मुख्यालय भगवानदीन गव, बीईओ मिताली शत्रुघ्न सरोज, एसआरजे अनुपमा मिश्रा है।