25 बर्खास्त शिक्षकों से नहीं हुई वेतन की वसूली

 सीतापुर फर्जी अभिलेख लगाकर शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले करीब 25 बर्खास्त शिक्षकों से वेतन की वसूली करना मुश्किल हो रहा है। इन लोगों ने सेवा के दौरान करीब छह करोड़ रुपये से अधिक का वेतन हासिल किया था। कई बार नोटिस के बावजूद रुपये जमा नहीं किए हैं। इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है।




बेसिक शिक्षा विभाग आगरा में फर्जी शिक्षकों का मामला पकड़ने के बाद पूरे प्रदेश में 2010 के बाद नियुक्ति शिक्षकों के अभिलेखों की जांच चल रही है। एसटीएफ व अन्य शिकायतें मिलने पर भी होती है। अब तक 25 शिक्षक फर्जी अभिलेख लगाकर नौकरी करते हुए पकड़े जा चुके है। इन सभी के खिलाफ बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने तैनाती वाले ब्लॉक में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस इनकी गहनता से जांच कर रही है।





बीएसए ने इनके खिलाफ रिकवरी करने के निर्देश दिए है। इन सभी को पत्र जारी किया जा चुका है। अभी तक किसी ने कोई रिकवरी जमा नहीं की है। इन शिक्षकों ने अपनी सेवा के दौरान करीब छह करोड़ से अधिक की धनराशि हासिल कर ली थी।



फर्जी शिक्षकों का खुलासा होने के बाद कई शिक्षकों ने बिना बताए ही स्कूल छोड़  दिया था। इस मामले में जांच एसटीएफ  की ओर से जारी है।