24 September 2022

शिक्षामित्र को पीटने व सरकारी दस्तावेज को फाड़ने पर तीन हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज

रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में एक शिक्षामित्र की पिटाई कर दी गई साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भखरारा गांव निवासी पवन कुमार ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह प्राथमिक स्कूल पूरे बुधई मजरे भखरवारा में शिक्षामित्र है। 15 जुलाई 2022 को गांव के ही तीन लोग स्कूल में घुस आए। उसके साथ मारपीट की। सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। जेब में रखे 2600 रुपये छीन लिए।





विरोध करने पर गालीगलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस को घटना की तहरीर दी थी। पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। थानेदार यशकांत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गांव के ही अनिल, शैलेंद्र प्रताप उर्फ गट्टू सूरजपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।