चार साल बाद 403 स्कूलों को हाईस्कूल की नई मान्यता



 
चार साल बाद 403 स्कूलों को हाईस्कूल की नई मान्यता 
प्रयागराज। शासन ने 403 स्कूलों को यूपी बोर्ड से हाईस्कूल की नई मान्यता प्रदान की है। हाईस्कूल (कक्षा 6 से 10 तक) की नवीन मान्यता चार साल बाद जारी हुई है। 2019 से 2021 तक आवेदन करने वाली संस्थाओं को मान्यता दी गई है। इससे पहले 2018 में मान्यता आदेश जारी हुए थे। लेकिन हाईकोर्ट में मंजू अवस्थी मामला लंबित होने के कारण 2019 से नवीन मान्यता पर रोक लगा दी गई थी।

विशेष सचिव शासन शंभू कुमार की ओर से 22 सितंबर को जारी आदेश में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के सर्वाधिक 135 स्कूलों को मान्यता जारी की गई है। वाराणसी के 105, गोरखपुर के 59 स्कूल, मेरठ 85 और बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के 19 स्कूलों को मान्यता प्रदान की गई है। सूत्रों के अनुसार नवीन मान्यता की एक या दो और सूची जारी हो सकती है। इसके अलावा 2022 सत्र में आवेदन करने वाली संस्थाओं की मान्यता भी जारी की जाएगी। पुराने आवेदन लंबित होने के कारण अब तक बोर्ड मुख्यालय में मान्यता समिति की बैठकें नहीं हो सकी थी। अब मान्यता समिति की बैठकें भी जल्द बुलाई जाएंगी।