कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं की तबियत बिगड़ने की जांच शुरू

पिहानी छात्राओं की बीमारी के बाद स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की नजरें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर हैं। दोनों विभाग लगातार छात्राओं की सेहत और खानपान व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्राओं से उनके खाना खाने और रसोइयों से बनाने आदि के बारे में बात की।






श्री ल 1 सीएचसी अधीक्षक डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीएचसी से एक टीम बालिकाओं के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए बनाई गई है। यह टीम उनकी जांच कर उन्हें सेहत के प्रति जागरूक कर रही है। इधर मंगलवार दोपहर जिला मुख्यालय से डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. सीजी सिंह और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विपिन बिहारी कस्तूरबा स्कूल पहुंचे और बीमार पड़ी छात्राओं से मुलाकात की।



छात्राओं से उन्होंने भोजन, दवा और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा इस्तेमाल होने वाली खाद्य सामग्री तथा रसोइया से भी बातचीत की।