Basic shiksha news:- दो दिन बेसिक स्कूलों में रहेगा अवकाश, जाने - क्या है वजह




झाँसी : जनपद में दो दिन से लगातार हो रही वर्षा तथा मौसम विभाग के अलर्ट के चलते बेसिक विद्यालयों में 16 सितम्बर (शुक्रवार) का अवकाश घोषित किया है। इधर, 17 सितम्बर को चेहल्लुम / विश्वकर्मा जयन्ती का अवकाश रहेगा, तो 18 सितम्बर को रविवार की छुट्टी रहेगी।



जनपद में दो दिन से हो रही वर्षा से बेसिक विद्यालयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूल भवन में पानी भरने और छतों से पानी टपकने से बच्चों को परेशानी हुई। आज कई विद्यालयों में पानी भरा रहा। इससे पढ़ाई नहीं हो पायी। कई स्कूल भवन पानी से भर गए। इसके चलते यूनाइटेड टीचर्स असोसियेशन के जिलाध्यक्ष अंकित बाबू राय व महामन्त्री प्रशान्तदीप वाजपेयी के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीएसए नीलम यादव को ज्ञापन देकर विद्यालयों में छुट्टी देने को ज्ञापन दिया। इस पर बीएसए ने जिला प्रशासन की अनुमति के बाद बेसिक विद्यालयों में शुक्रवार 16 सितम्बर का अवकाश घोषित कर दिया है।