आज उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मण्डल मेरे नेतृत्व में महानिदेशक महोदय विजय किरन आनन्द जी से एवं शिक्षा निदेशक बेसिक सुभ्रा सिंह जी से कई शिक्षक समस्याओं को लेकर मिला आश्वासन




1–प्रदेश के बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया 15 दिन के अंदर प्रारम्भ करने का भरोसा दिया।पत्रावली पर विधिक परामर्श प्राप्त कर लिया गया है।2–जनपद के अंदर स्थानांतरण समायोजन का साफ्ट वेयर तैयार कर लिया गया है।अबिलम्ब शुरू होंगे।3–पारस्परिक स्थान्तरण की पूर्णकालिक व्यवस्था हेतु शासनादेश निर्गत हो जाएगा।4–25 अक्टूबर 2022 का अवकाश कर दिया जाएगा।5–मध्यान्ह भोजन की भांति ही प्रस्ताव भारत सरकार को भेज कर शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के मानदेय में संशोधन कराया जाएगा।6–आकांक्षी जनपदों में कार्यरत शिक्षकों को भी आने वाले समय में अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।7–हाफ सी0 एल0 की व्यवस्था जल्द कर दी जाएगी।8–व्यायाम शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम के माध्यम से ए0आर0पी0 की भांति कार्य करने पर सहमति बन गयी शीघ्र पोर्टल पर व्यवस्था कर दी जाएगी।प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक जी,प्रदेश संयुक्त मंत्री विश्वपाल सिंह,जिला अध्यक्ष बिजनौर सुधीर यादव,जिला उपाध्यक्ष सीतापुर पंकज अवस्थी,जिला अध्यक्ष अमरोहा विकास चौहान,ब्लाक अध्यक्ष अहिरोरी प्रमोद गौतम,पी0आर0ओ0 मनोज जी,विनोद कौशल उपस्थित रहे।