उम्र तय करने को दर्ज हुए प्रधानाध्यापक के बयान


लखीमपुर, निघासन थाना क्षेत्र में हुए दो दलित बहनों के रेप और मर्डर के मामले की सुनवाई पाक्सो कोर्ट में चल रही है। मामले के तीन आरोपियों ने खुद को किशोर घोषित करने के लिए अर्जियां कोर्ट में दाखिल की हैं।


सोमवार को आरोपी हफीजुर्रहमान की जन्मतिथि और टीसी को साबित करने के लिए लालपुर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक ने अपने बयान दर्ज कराए। अभी दो आरोपियों की जन्मतिथि साबित होना बाकी हैं। मामले की सुनवाई कर रहे पाक्सो कोर्ट के जज मोहन कुमार ने अगली सुनवाई के लिए 11 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है। सोमवार को आरोपी हफीजुर्रहमान की जन्मतिथि और टीसी को साबित करने के लिए लालपुर जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक अभिलेखों के साथ कोर्ट में हाजिर हुए और अपने बयान दर्ज कराते हुए हफीजुर्रहमान की जन्मतिथि को साबित किया।