प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय विद्यालयों में चयनित 1,272 प्रवक्ताओं और 123 सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के ऑनलाइन पदस्थापन के लिए पोर्टल सोमवार को खुल गया। चयनित शिक्षक 20 अक्तूबर तक जिले तथा विद्यालय का विकल्प देंगे। 30 अक्तूबर को विद्यालय आवंटन करते हुए नियुक्ति पत्र या पदस्थान आदेश जारी होगा।