04 बेसिक शिक्षक बर्खास्त, टीईटी की फर्जी सर्टिफिकेट पर बने थे प्राइमरी के मास्टर


प्रतापगढ़। टीईटी की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहे चार शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। ये सभी शिक्षक छह साल से नौकरी कर रहे थे। बीएसए ने बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ बीईओ से मुकदमा दर्ज कराने और वेतन की धनराशि की रिकवरी करने का आदेश दिया है। 


बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि लालगंज ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल भोजपुर में तैनात सहायक अध्यापिका वंदना सिंह, बाबागंज के प्राइमरी स्कूल कोडरखुर्द के सहायक अध्यापक मो. इकबाल, बाबागंज के प्राइमरी स्कूल सरायमती के सहायक अध्यापक राम प्रकाश धोबी तथा बेलखर नाथ धाम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय  नौहरहुसैनपुर के सहायक अध्यापक नौशाद अली की टीईटी डिग्री की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच कराई गई। डिग्री फर्जी मिलने पर उक्त शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया था। लेकिन फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने वाले शिक्षक जवाब देने की बजाय स्कूल छोड़कर फरार हो गए। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि तीन नोटिस जारी करने के बाद चारों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। 

primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet