जनपद के सभी विद्यालय जल्द ही बनेंगे निपुण


 बड़ौत बीआरसी बडौली पर निपुण भारत मिशन के तहत चल रहे चार दिवसीय ब्लॉक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया।






शिविर के दूसरे दिन प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर अब्दुल रहीम ने दैनिक शिक्षण योजना की संरचना के विषय में जानकारी दी मास्टर ट्रेनर राजीव तोमर ने मौखिक भाषा विकास के विषय में मास्टर ट्रेनर संदीप मलिक व प्रदीप अहलावत ने कक्षा कक्ष में बच्चों को डीकॉडिंग

संबंधी गतिविधियों, ध्वनि जागरुकता, अक्षर पहचान शब्द पटन व बिग बुक से पठन विस्तार से जानकारी दी।

सभी प्रतिभागियों ने चार्ट व पोस्टर बनाकर हिंदी व गणित विषय की समझ के साथ किस प्रकार बच्चे को शिक्षण कार्य कराना है। उनकी वीडियो पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा उसी के अनुरूप विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया प्रशिक्षण लेने वालों में मनीषा, अनुराधा, मीनू, देवेंद्र, सतीश, हरविंदर, जोगिंदर सुमित अमृता, मुकेश आदि शामिल रहे