स्कूल आते-जाते छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी दबोचा


लखनऊ,। विभूतिखण्ड में स्कूल आते-जाते छात्रा से शोहदा कई दिनों से छेड़छाड़ करता था। साथ ही मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था। पीड़िता के भाई की तहरीर पर विभूतिखण्ड पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है।


पीड़िता के भाई के मुताबिक 16 वर्षीय बहन कक्षा 11 की छात्रा है। स्कूल आते जाते कई दिन से गोसाईंगंज के मोहम्मदपुर गढ़ी निवासी सत्यम कुमार वर्मा उसे परेशान कर रहा था। अक्सर वह मोबाइल पर मैसेज और फोन कर मिलने का दबाव बनाता था। शुरुआत में तो उसकी हरकतों को बहन ने नजरअंदाज किया। हरकतें बढ़ती देख पीड़िता ने घर पर आपबीती बताई। इंस्पेक्टर विभूतिखण्ड राम सिंह ने बताया कि रविवार को आरोपित सत्यम को विभूतिखण्ड इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।