नौकरी के साथ बीमा पॉलिसी बेचने वाला हेडमास्टर निलंबित


रानीगंज। प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर और एआरपी की नौकरी करने के साथ ही बीमा पॉलिसी बेचने वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में शिक्षकों पर जबरन पॉलिसी लेने का दबाव बनाने पर हेडमास्टर को निलंबित करते हुए बीईओ कार्यालय पट्टी से संबद्ध कर दिया गया है।



शिवगढ़ विकास खंड के प्राइमरी स्कूल रानीगंज द्वितीय के हेडमास्टर और गौरा ब्लॉक के एआरपी जय प्रकाश पांडेय को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर कंपोजिट स्कूल भीमनगर के शिक्षक अशोक कुमार यादव पर जबरन फ्यूचर जनरल इंश्योरेंश पॉलिसी लेने का दबाव बनाने का आरोप है। शिक्षक पर आरोप है कि अध्यापकों पर दबाव बनाने के लिए एक ही स्कूल का बार-बार निरीक्षण किया जा रहा है। शिक्षक के सरकारी सेवक आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य करने पर सहित सात आरोपों को लेकर निलंबित कर दिया है।