चार हेडमास्टरों सहित 21 शिक्षकों का रोका वेतन, पढ़ें पूरी खबर


 ज्ञानपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह सहित जनपद के सभी बीईओ ने अपने- अपने क्षेत्रों में निरीक्षण किया। इस दौरान चार हेडमास्टर सहित 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले।

बीएसए ने सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया। इसके अलावा स्कूलों में साफ-सफाई के साथ ही निपुण लक्ष्य और बच्चों की उपस्थिति को लेकर आवश्यक दिया निर्देश दिया गया।






बेसिक शिक्षा अधिकारी डीम ब्लॉक के बसी गाँव का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां सहायक अध्यापक प्रिती दूबे, शैलेन्द्र सिंह, शिक्षा मित्र विनोद, सुनीता देवी और अनुदेशक प्रदीप पाण्डेय अनुपस्थित मिले इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्कूल में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के साथ बच्चों के शत- प्रतिशत उपस्थिति के बारे में निर्देश दिया। इसके साथ ही स्कूल में साफ-सफाई का आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त और मेन्यू के हिसाब से मिड डे मील दिया जाये।