बड़ी कार्यवाही:- आधार प्रमाणीकरण की प्रगति 75 प्रतिशत से कम मिलने पर 164 विद्यालयों के सभी शिक्षकों का रोका वेतन


Prमहराजगंज परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के आधार प्रमाणीकरण की प्रगति 75 प्रतिशत से कम मिलने पर आठ ब्लॉकों के 164 विद्यालयों के सभी शिक्षकों का वेतन रोका गया है।

सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक सप्ताह में प्रगति को सुधारने का निर्देश दिया गया है। यह भी कहा गया है कि यदि फिर भी सुधार नहीं हुआ तो सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आधार प्रमाणीकरण के संबंध में की गई समीक्षा में पाया गया कि पुघली परतावल, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, पनियरा फरेंदा, पानी व सदर ब्लॉक में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है






घुघली में 40, बृजमनगंज में 28. लक्ष्मीपुर में 27, परतावल में 24, पनियरा में 18, फरेंदा में 14, धानी में नौ तथा सदर में चार विद्यालयों में आधार प्रमाणीकरण की उपलब्धि 75 प्रतिशत से कम है। ऐसे में शिक्षकों का वेतन रोका गया है।