बिना मान्यता के चल रहा स्कूल, बीईओ को नोटिस


 सिलहरी सालारपुर बीईओ कार्यालय के पास बिना मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित है। बीएसए के निरीक्षण के दौरान यह बात उजागर हुई। बीएसए ने बीईओ को नोटिस भेजते हुए स्कूल को बंद करने के साथ प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।




जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने सालारपुर स्थिति खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया उन्होंने पाया कि कार्यालय से महज 100 से 150 मीटर दूरी पर एक स्कूल संचालित था।





 उस वक्त वहां पर करीब 25 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। स्कूल को बंद कराने के साथ प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश बीएसए ने जब उसका निरीक्षण किया तो पता चला कि वह बिना मान्यता के संचालित है। ऐसे में बीएसए ने बीईओ सालारपुर नोटिस जारी किया है।



इसमें कहा कि है कि बोईओ कार्यालय के पास में बिना मान्यता के स्कूल चल रहा है और उन्हें जानकारी नहीं है। इससे प्रतीत होता है कि क्षेत्र में बीईओ नियमित निरीक्षण नहीं करते हैं।


बीएसए ने बीईओ को निर्देश दिए है कि वह स्कूल को बंद कराते हुए प्रबंधक के खिलाफ  कार्रवाई करें।