डीएम बने गुरुजी, टेस्ट में बच्चे मैथ में पास, जीके में हुए फेल


 अगवानपुर डीएम शैलेंद्र कुमार ने मंगलवार को अगवानपुर स्थित दो प्राइमरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में कुछ देर के लिए बच्चों के गुरुजी कुछ बन गए टेस्ट के दौरान गुरुजी के पूछने पर बच्चे मैथ में पास हो गए लेकिन जीके में फेल नजर गए। बच्चों ने पीएम का नाम मोदी योगी आदित्यनाथ बताया तो डीएम भी चौक गए।




नगर पंचायत अगवानपुर के सामुदायिक शौचालय और आंगनबाड़ी केंद्र की बदहाल स्थिति के बारे में अमर उजाला ने खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद मंगलवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले प्राइमरी स्कूल में बने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उस समय आंगनबाड़ी में छह





बच्चे मौजूद थे। उन्होंने बच्चों से खिलौने के अलावा खाने के लिए मिलने वाली वस्तुओं के बारे में पूछा तो बच्चे जवाब नहीं दे सके। डीएम ने इस संबंध में कार्यकत्री प्रेम लता से जानकारी ली तो वह गोलमोल जवाब देकर रह गई। इसके बाद डीएम प्राइमरी स्कूल की कक्षा दो में चले गए। डीएम के पूछने पर नवीं की छात्रा निशि ने नौ और आलिया ने स्थत का पहाड़ा फटाफट सुना दिया। इसके बाद अंग्रेजी में बच्चों को नाम और उनके रहने के स्थान के बारे में पूछा गया।

डीएम ने चाक उठाकर खुद एप्पल और बनाना की स्पेलिंग ब्लैक बोर्ड पर लिखी। अधिकतर बच्चे हिंदी में अर्थ नहीं बता सके। डीएम ने पीएम का नाम पूछा तो बच्चों ने कहा कि मोदी योगी आदित्यनाथ जवाब सुनकर डीएम चौक गए। डीएम ने शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली। डीएम ने प्राइमरी विद्यालय सराय के सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। 


शौचालय की टोंटी टूटी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

नगर पंचायत कार्यालय के निरीक्षण में अधिशासी अधिकारी नदारद मिले। उन्होंने कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर के रखरखाव को जाचा उपस्थिति में खामियां मिलने पर डीएम ने जल्द सुधार के निर्देश दिए डीएम के अचानक अगवानपुर पहुंचे तो स्कूल और नगर पंचायत के अध्यापक और कर्मचारी सकते यहां में आ गए थे।

updatemart,primarykamaster, updatemarts, up basic shiksha ,up basic shiksha news,upbasic news,up basic shiksha parishad news,basic shiksha parishad up,basic shiksha news up,update mart,up primary ka master,