09 February 2023

गरीब बच्चों के नि: शुल्क दाखिले को आवेदन 28 तक



प्रयागराज। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों के कक्षा एक व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहले चरण के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल www.rte25.upsdc.gov.in पर 28 फरवरी तक लिए जाएंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार पहले चरण में एक से दस मार्च तक आवेदन पत्रों का सत्यापन कर लॉक किया जाएगा। 12 मार्च को लॉटरी निकलेगी और चार से 23 अप्रैल तक प्रवेश होगा। दूसरे चरण में 14 मार्च से छह अप्रैल तक और तीसरे चरण में 20 अप्रैल से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।