शिक्षकों की पदोन्नति के लिए तैयार कराई जा रही वरिष्ठता सूची, पिछले छह साल से उठाई जा रही थी मांग


बागपत। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया शुरु हो गई है। शिक्षकों की पदोन्नति के लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कराई जा रही है। जिले के शिक्षक पिछले छह साल से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है। जिले के लगभग दो सौ शिक्षक छह साल से पदोन्नति का इंतजार कर रहे है।

जिले में 332 प्राथमिक, 64 उच्च प्राथमिक और 136 कंपोजिट विद्यालय है। इन विद्यालयों में लगभग 25 सौ शिक्षक कार्यरत है। परिषदीय विद्यालयों में 2017 में शिक्षकों की पदोन्नति हुई थी, इसके बाद शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है। शिक्षक संघ पिछले छह साल से जिला व प्रदेश स्तर पर शिक्षकों की पदोन्नति की मांग उठाई जा रही थी। परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की पदोन्नति प्रधानाध्यापक एवं जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक पर होती है। अब शासन से शिक्षकों की पदोन्नति के निर्देश जारी कर दिए है। शासन के निर्देश जारी होने पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची तैयार कराई जा रही है।

पिछले छह साल से उठाई जा रही थी मांग
- शिक्षकों की पदोन्नति के लिए छह साल से मांग उठाई जा रही है। अब शासन के निर्देश पर शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कराई जा रही है, जिससे पदोन्नति होने की आस जगी है। - राकेश यादव जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ
- पदोन्नति न होने से शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा था। पदोन्नति न होने के कारण प्राथमिक में हेड मास्टर और जूनियर में प्रधानाध्यापक के पद खाली चल रहे है। - राजकुमार शर्मा, जिलामंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ