विद्यालय में जबरन कराया शादी समारोह, शिक्षक से बदसलूकी


पडरौना। बंजारा पट्टी प्राथमिक विद्यालय में जबरन शादी समारोह कराने वाले लोगों ने शिक्षक संग बदसलूकी की। शिक्षक ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी और पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बीएसए को पत्र देकर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीराम यादव ने आरोप लगाया है कि तीन फरवरी, शुक्रवार की दोपहर में कुछ लोग आए। उन लोगों ने विद्यालय में शादी समारोह कराने की बात कही। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। जानमाल की धमकी देकर चले गए। छह फरवरी की दोपहर करीब ढाई बजे वही लोग पहुंचे। उन लोगों ने विद्यालय परिसर का उपयोग शादी के लिए करने का दबाव बनाया। विद्यालय की चाबी नहीं देने पर मारपीट की। वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन लिया। रात में जबरन शादी के लिए विद्यालय का उपयोग किया। इस मामले की सूचना शिक्षक ने रविंद्रनगर पुलिस को दी। मंगलवार को उन्होंने से बीएसए से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई।