शिक्षिका पूनम गुप्ता ने प्रदेश के लिए जीते 4 मेडल



शिक्षिका पूनम गुप्ता ने प्रदेश के लिए जीते 4 मेडल



5वी नेशनल मास्टर गेम्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 11 फरवरी से 14 फरवरी 2023 तक वाराणसी के बीएचयू में किया गया।जिसमे प्रयागराज से मात्र शिक्षिका पूनम गुप्ता का चयन हुआ था।जिसमे उत्तर प्रदेश के लिए पूनम ने अपने एज ग्रुप में 2000मीटर स्टेपल चेस में गोल्ड, 100 मी बाधा दौड़ में सिल्वर और 3000मीटर पैदल चाल में ब्रॉन्ज मेडल और 4×400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता में देश के कोने कोने से कई प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभाग किए। पूनम गुप्ता बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट स्कूल आराकला,सैदाबाद में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। पूनम पूर्व मे मास्टर गेम्स एथलेटिक्स में अब तक प्रदेश स्तर पर कई पदक जीत चुकी है।