81 स्कूलों में 50% से कम मिले बच्चे

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों का सोमवार और मंगलवार को गहन निरीक्षण कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में खंड शिक्षाधिकारियों, स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) एवं एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) ने दो दिन में 571 स्कूलों का निरीक्षण किया। नामांकन की तुलना में 81 स्कूलों में बच्चों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति मिलने पर प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिया गया। इसके अलावा बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले 42 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।


बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के संचालन के निर्देश दिए हैं। शिक्षक स्कूल खुलने से 15 मिनट पहले पहुंचे और बंद होने के 30 मिनट तक रजिस्टर एवं रिकॉर्ड अपडेट करें। साप्ताहिक शैक्षिक पंचाग का अनुपालन कराएं और स्कूल टाइम में शिक्षक बाहर न जाए।