चेकिंग अभियान के दौरान जेई ने महिला शिक्षिका से की गाली गलौज

AGRA: बिजली चेकिंग अभियान के दौरान जेई ने एक महिला शिक्षिका के साथ अभद्रता की। पीड़िता ने गालियां देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र मौलाना अबुल कलाम आजाद बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जाजिब उमर ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी है। बताया कि दोपहर करीब 12 बजे विद्युत विभाग के एक जेई अपनी टीम के साथ विद्यालय परिसर में चेकिंग के लिए आए थे। परिसर में मौजूद महिला अध्यापिका से बकाया विद्युत बिल जमा करने को कहा। महिला अध्यापिका ने प्रधानाचार्य द्वारा बिल जमा करने की बात कही गई। तब जेई ने लाइनमैन से कनेक्शन काटने के लिए कहा। महिला शिक्षिका ने कहा कि वह प्रधानाचार्य के आने का इंतजार करें।


आरोप है कि इसी बात को लेकर जेई आग बबूला हो गए और शिक्षिका को गालियां देने लगे। इसके बाद शिक्षिका रोकर वहां से चली गई। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।