गैरहाजिर मिलने पर सात शिक्षकों का रोका वेतन, मांगा जवाब


रायबरेली। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रधानाध्यापक और छह सहायक अध्यापकों का वेतन रोक दिया है। सात शिक्षामित्रों व दो अनुदेशकों के खिलाफ भी मानदेय रोकने की कार्रवाई की है। ये सभी लोग 4 से 9 फरवरी तक प्रेरणा पोर्टल पर हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए थे। इन सभी से तीन दिन के भीतर बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।


बीएसए ने बताया कि भरियापुर के प्रधानाध्यापक मुकेश चंद्र साहू के साथ ही भरियापुर के सहायक अध्यापक शशांक गौतव, नीम टीकर की सहायक अध्यापक शशिकला, कसरावां की सहायक अध्यापक समिता यादव, दरिवागंज के सहायक अध्यापक राम सजीवन, दरेहटा की सहायक अध्यापक सारिका सिंह और रीवां के सहायक अध्यापक विकास तिवारी अनुपस्थित मिले। इन सभी का अनुपस्थित दिवस (एक दिन) का वेतन रोका गया है। शिक्षामित्रों में जमोलिया के राकेश कुमार, छतैया की महजबीन, महराजगंज की मीना श्रीवास्तव, पूरे अवस्थी के विधाता, डिडौली की रेनू सिंह, कसरावां की पुष्पा देवी, दोकनहा की आशा देवी और अनुदेशकों में तौली के पवन कुमार, दोकनहा की रेखा भी अनुपस्थित मिलीं।