लखनऊ। राज्य सरकार ने शनिवार को उपजिलाधिकारी स्तर के 16 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसके पहले पांच अप्रैल को 60 पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। माना जा रहा है कि अभी 150 से अधिक और पीसीएस अफसरों के तबादले होंगे। ये वे अधिकारी हैं जो सालों से एक ही जिले में जमे हुए हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ऐसे जूनियर पीसीएस अधिकारियों की सूची तैयार करा है जो सालों से जमे हैं। इन अफसरों को अभियान चलाकर हटाया जाना है।