बदमाशों से भिड़ी शिक्षिका सड़क पर गिरकर घायल


नैनी,  कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट के आगे ई रिक्शा के कॉलेज जा रही शिक्षिका का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने छीनने का प्रयास किया। जिस पर शिक्षिका बदमाशों के पकड़ने के चक्कर में रिक्शे से गिरकर घायल हो गई। घायल शिक्षिका का पास के अस्पताल में इलाज हुआ। पीड़िता ने मामले की ऑनलाइन शिकायत की है।



एडीए कॉलोनी में रहने वाली दिव्या श्रीवास्तव (25) पत्नी आदर्श श्रीवास्तव गौहनिया स्थित एक कॉलेज में शिक्षिका हैं। रोजाना की तरह कॉलेज जाने के लिए उनकी बस लेप्रोसी चौराहे पर खड़ी थी। दिव्या एडीए से ई-रिक्शा से लेप्रोसी चौराहे की ओर जा रही थीं। जैसे ही वह जेल गेट से थोड़ा आगे बढ़ीं तभी ई-रिक्शा के बगल दो बदमाशों ने बाइक सटा दी और दिव्या का ़फोन छीनने की कोशिश की। जिस पर दिव्या चलते ई-रिक्शे पर ही बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गईं। छीनाझपटी वह रिक्शे से गिरकर घायल हो गईं। उनके हाथ की नश कट गई। इसी बीच बदमाश उनका मोबाइल ़फोन लेकर फरार हो गए। राहगीरों ने शिक्षिका को इलाज के लिए पास स्थित अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद वह वापस घर चली गईं।