OPS मुद्दे का समाधान जरूरी

लखनऊ : बसपा प्रमुख मायावती ने पुरानी पेंशन योजना(OPS) के मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया कि बढ़ती महंगाई के कारण कर्मचारी त्रस्त हैं। पुरानी पेंशन योजना की मांग भी जोर पकड़ रही है। इसका समाधान होना जरूरी है।




बसपा प्रमुख ने कहा कि महंगाई के साथ गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन की जटिल समस्याओं के प्रति केंद्र और यूपी सरकार को सही नीयत से काम करना जरूरी है। ऐसी समस्याएं भाषणबाजी से हल नहीं होतीं। खासतौर से यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है। ऐसे में समाधान जरूरी है।