09 April 2023

जानिए मानव सम्पदा पर कैसे एरियर के लिए कर सकेंगे आवेदन?


अब मानव सम्पदा पर सभी कार्मिक एरियर हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।



इसके लिए सबसे पहले अपनी मानव सम्पदा आई डी के जरिए लॉगिन करके General में सबसे अंत में online Request में जाकर रिपोर्टिंग ऑफिसर में अपने BEO का मानव संपदा कोड भर कर और जिस प्रकार का एरियर हो उसको ड्रॉप डाउन मेन्यू में चुन कर अपलोड डॉक्यूमेंट में आवेदन पत्र, आदेश पत्र और जो भी जरूरी अभिलेख आवशयक हों, उनकी pdf फाइल बनाकर अपलोड करें।