अलविदा अवकाश घोषित करने की मांग

बाराबंकी। बेसिक उर्दू टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महासचिव अब्दुल हफ़ीज़ सिद्दीकी ने पूर्व के वर्षों की तरह इस बार भी परिषदीय विद्यालयों में रमज़ान के अंतिम (जुमा ) अलविदा पर 21 अप्रैल को अवकाश घोषित किए जाने की मांग की गयी है। इसे लेकरउन्होंने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को मांग पत्र भी भेजते हुए अवकाश घोषित करने का आदेश जारी करने की अपील की है।