पहल: नए सत्र में ड्रेस में होंगे परिषदीय स्कूलों के रसोइए


लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात रसोइए नए सत्र 2023-24 में ड्रेस कोड में दिखेंगे। महिला रसोइया साड़ी और पुरुष पैंट-शर्ट पहनकर विद्यालय आएंगे। इसके लिए 18 करोड़ 62 लाख का बजट जारी कर दिया गया है। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के लिए मिड-डे-मील बनाया जाता है। इसमें साफ-सफाई पर काफी फोकस किया जा रहा है।



𝕻
 इसी के तहत विद्यालयों में तैनात तीन लाख 90 हजार रसोइयों को ड्रेस देने का फैसला हुआ था। इससे वे अलग से पहचाने भी जा सकेंगे। शासन की ओर से की गई घोषणा के क्रम में पिछले दिनों विभाग ने इसके लिए 18 करोड़ 62 लाख का बजट जारी कर दिया है। इससे प्रत्येक रसोइए को ड्रेस के लिए 500-500 रुपये दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से यह ड्रेस किस रंग का हो, इसके लिए शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। जल्द ही वहां से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इससे संबंधित निर्देश जारी किए जाएंगे। इसी आधार पर रसोइए साड़ी व पैंट-शर्ट की व्यवस्था करेंगे।