स्थानांतरण और विद्यालय का समय सात बजे करने की मांग


स्थानांतरण और विद्यालय का समय सात बजे करने की मांग


बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों, शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अधिकारी और बीएसए को ज्ञापन दिया। मांग उठाई कि पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया आदेश के साथ ही विद्यालय का समय दिन में 7 बजे से 12 बजे तक किया जाए।

जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने बताया कि प्रदेश गोण्डा, बहराईच, श्रावस्ती आदि जनपदों में पारस्परिक स्थानांतरण के लिए बीएसए की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है किंतु अपने जिले में ऐसा न होने से शिक्षकों में नाराजगी है।

संघ कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि बीएसए ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि अति शीघ्र आदेश जारी कर दिया जाएगा। इस मौके पर सुधीर तिवारी, अनिल पाठक, उमाकांत शुक्ल, हरेंद्र यादव, शिव प्रकाश सिंह, अजीत अग्रहरि, वैभव, प्रेमचन्द्र, राम सहाय, सुरेश गौड़ आदि मौजूद रहे।