शिक्षकों के रिक्त पदों पर अवशेष श्रेष्ठता सूची से की जाएगी तैनाती



 राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड-पुरुष/महिला) 2018 भर्ती में रिक्त पदों को अवशेष श्रेष्ठता सूची से भरा जाएगा। इसी के साथ सैकड़ों अभ्यर्थियों की नियुक्ति की उम्मीद जग गई है। आयोग के अनु सचिव धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी के अनुसार अनभरी रिक्तियों को समेकित योग्यता सूची से श्रेष्ठतानुसार भरे जाने के संबंध में आयोग विचार कर रहा है।

ऐसे अभ्यर्थी, जो किसी अन्य पद पर चयनित हो चुके हों या किसी कारणवश अब सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) परीक्षा 2018 में अभ्यर्थन नहीं रखना चाहते हों, वे अपना अभ्यर्थन निरस्त करने या वापस लेने के लिए अपनी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी से आयोग की ई-मेल आईडी notintforlt18@ gmail. com पर 28 अप्रैल तक अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते हैं, ताकि श्रेष्ठता क्रम में आने वाले अन्य अभ्यर्थियों को अवसर का लाभ मिल सके।

आयोग ने 15 मार्च 2018 को एलटी ग्रेड के 10768 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। 29 जुलाई 2018 को 15 विषयों की परीक्षा हुई थी। पहले चरण में 7727, दूसरे में 134 व तीसरे चरण में अवशेष श्रेष्ठता सूची से 300 को तैनाती दी जा चुकी है।

अनशन के आठवें दिन मिली सफलता

प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 के आठ विषयों की अवशेष श्रेष्ठता सूची (द्वितीय सूची) जारी करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पर अनशन कर रहे छात्रों को बुधवार को आठवें दिन सफलता मिली। अभ्यर्थन निरस्त करने के लिए आवेदन मांगने पर प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने इसे छात्रों की जती बताई। प्रदर्शन करने वालों में कृपाशंकर निरंकारी, अंजनी कुमार पांडे, लकी दुबे, अजय अवस्थी, संजय चौधरी, लोकेंद्र शुक्ला, प्रवेश श्रीवास्तव, उषा देवी, संजीव मिश्रा, आलोक सिंह, सरबिंद पांडे, बृजेश सरोज, राजीव रंजन, रवीश जयसवाल, शैलेश कुमार, सुनील कुशवाहा, मुकेश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, चंद्रमा प्रसाद आदि शामिल थे।