परिषदीय स्कूलों में 20 मई से होंगी गर्मी की छुट्टियां


परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इसके बाद प्राइमरी स्कूल 16 जून को खुलेंगे और इंटर कालेज एक जुलाई से ।




पूर्व में ऐसा नहीं था। पहले 21 मई से स्कूलों में छुट्टियां होती और फिर एक जुलाई से स्कूलों का संचालन शुरू होता था, चूंकि सर्दियों में छुट्टियाँ 19 दिन की कर दी गई थीं। इसलिए परिषदीय स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक पखवाड़े कम कर दी गई हैं।


 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल गर्मियों में 26 दिन बंद रहेंगे। कैलेंडर के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से लेकर में 30 जून तक होंगी। 


छुट्टियों के साथ ही स्कूल खुलने का समय भी तय कर लिया गया है। शासन के निर्देश के मुताबिक एक अप्रैल 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 तक स्कूल खुलने का समय सुबह आठ बजे होगा । कक्षाएं दोपहर दो बजे तक चलेंगी। वहीं, एक अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक विद्यालय चलेंगे। 


 माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 40 दिन की होगी। एक जुलाई से माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे।