सार्वजनिक अवकाश में खुले कई विद्यालय, होगी कार्रवाई


जंगल कौड़िया। ब्लॉक क्षेत्र के डाढाडीह, रामूघाट और जंगल कौड़िया के रामपुर में बृहस्पतिवार को निकाय चुनाव के लिए सार्वजनिक अवकाश होने के बाद भी कई विद्यालय खुले रहे। इससे विद्यालयों में नगर से आने वाले शिक्षकों का मतदान प्रभावित हुआ। वहीं अभिभावक तथा विद्यार्थी यह सोचकर हैरान थे कि जब पूरे जिले में परिषदीय विद्यालय से लेकर वित्तविहीन विद्यालय तक बंद है तो प्रबंधक द्वारा इन विद्यालयों को क्यों खोला जा रहा है।


खंड शिक्षा अधिकारी अमितेश कुमार ने कहा कि सार्वजनिक अवकाश में विद्यालय खोलना अनुचित है। क्षेत्र के कुछ गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय मनमानी ढंग से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। इनमें से कुछ विद्यालयों की जांच की गई है। कुछ ऐसे विद्यालय हैं जिनकी मान्यता पांचवीं तक की हैं जबकि दसवीं तक की कक्षाएं संचालित कर रहे हैं। मनमाने तरीके से विद्यालय चलाने वाले प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ऐसे विद्यालयों को बंद किया जाएगा। इनमें पढ़ने वाले बच्चों को किसी परिषदीय विद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में स्थानांतरित किया जाएगा।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet