प्रयागराज, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने तय समय में कोर्स पूरा नहीं कर पाए छात्रों को एक मौका दिया है। जिन छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हुआ है, वे 20 जून तक पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद वह 27 जून से शुरू हो रही परीक्षा में शामिल होकर अपनी डिग्री पूरी कर सकेंगे। यह अवसर जुलाई सत्र के छात्रों को दिया गया है।
यूजीसी के नियमानुसार दो वर्षीय कार्यक्रम के लिए चार वर्ष और तीन वर्षीय कार्यक्रम के लिए अधिकतम छह वर्ष में कोर्स पूरा करना होता है। एक वर्षीय डिप्लोमा में यह अवधि दो वर्ष की होती है। कई छात्र तय अवधि में भी कोर्स पूरा नहीं कर पाते हैं। उनको यह अंतिम मौका दिया गया है। 27 जून से जुलाई सत्र की परीक्षाएं शुरू होनी हैं और पंजीकरण कराने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल होकर पाठ्यक्रम पूरा कर सकेंगे। वहीं, मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र 2023 में मात्र द्विवर्षीय और तीन वर्षीय कार्यक्रमों के द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। अन्य सभी कार्यक्रमों में पुन पंजीकरण और पुनप्रवेश के लिए 20 जून आखिरी तारीख निर्धारित की गई है। प्रथम वर्ष में प्रवेश जुलाई के आखिरी में होने की उम्मीद है।