चेतावनी: कार्यालय स्टॉफ या सम्बन्धित पटल सहायक द्वारा पैसे की माँग की जाती है तो मुझसे करें शिकायत, BSA ने चेतावनी की जारी


चेतावनी


सभी शिक्षक / कर्मचारीगण ध्यान दें, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आपके किसी भी कार्य हेतु जैसे- “ स्थानान्तरण, वेतन बहाली, ग्रेच्युटी, अवकाश, एरियर आदि ” के सम्बन्ध में कार्यालय स्टॉफ या सम्बन्धित पटल सहायक द्वारा पैसे की माँग की जाती है तो तुरन्त मेरे समक्ष उपस्थित होकर उसकी शिकायत करें। दोषी पाये जाने पर 06 माह के लिए उसका निलम्बन किया जायेगा । आपके कार्य में विलम्ब होना कार्य की अधिकता है अन्य कोई स्वार्थ नहीं । ओपन डोर एवं क्लिन डेस्क पॉलिसी के अन्तर्गत आपका कार्य तुरंत करना मेरी प्राथमिकता है । असुविधा के लिए अधोहस्ताक्षरी से सम्पर्क करें ।

आज्ञा से

(स्वाती भारती ) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बदायूँ।