प्रत्येक विद्यालय में पर्याप्त स्टेशनरी की हो व्यवस्था


प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतर वातावरण बनाने की कवायद चल रही है। स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि पिछले चार वर्ष के कंपोजिट धनराशि का नियमानुसार उपभोग करें। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने प्रत्येक विद्यालय में पर्याप्त स्टेशनरी, शौचालय की स्वच्छता के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं इससे पूर्व शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।