लखनऊ। परिषदीय स्कूलों (कक्षा छह से आठ) में तैनात अंशकालिक अनुदेशकों का जिले के अंदर नए विद्यालय के लिए अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन अग्रसारित करने से पहले शासन ने 100 से अधिक छात्र नामांकन वाले विद्यालयों में अधिशेष (सरप्लस) अनुदेशकों की सूची मांगी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि अनुबंध नवीनीकरण के लिए वेबसाइट
samagrashikshaup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इस संबंध में 100 से कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों की ओर से 100 से अधिक छात्र नामांकन संख्या वाले विद्यालय से नाम अलग किए जाने का प्रत्यावेदन दिया गया है।
ऐसे में सरप्लस सूची में शामिल अंशकालिक अनुदेशकों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर 15 जून तक राज्य परियोजना कार्यालय को भेजें।