14 June 2023

समूह ग और घ के कर्मियों का सेवाविवरण मानव संपदा पोर्टल पर




लखनऊ। शासन ने माध्यमिक / बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समूह ग व घ के कार्मिकों का मानव संपदा पोर्टल पर सेवाविवरण अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसमें प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, वैयक्तिक सहायक ग्रेड-1, वैयक्तिक सहायक ग्रे-2, उर्दू अनुवादक, वाहन चालक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को इसकी सूचना अपडेट करते हुए अपर शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय को सूचित करने को कहा है।



 साथ ही उनकी अध्यक्षता में 15 जून को एससीईआरटी लखनऊ में होने वाली बैठक में इससे संबंधित अभिलेख व प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित होने को कहा है।