लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 15 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देगा। संघ के जिला संगठन के पदाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से 16 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजेंगे। बैठक में शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि कहा कि शिक्षकों की मांगों के निराकरण पर सब चुप्पी साधे हैं।