यूपी बोर्ड : 23 जिलों का स्क्रूटनी परिणाम जारी



प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने गुरुवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की स्क्रूटनी का परिणाम जारी कर दिया।

प्रयागराज कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों के इंटरमीडिएट के 25 प्रतिशत परीक्षार्थियों के अंक स्क्रूटनी के बाद बदले हैं। हाईस्कूल के 22 प्रतिशत परीक्षार्थियों के अंकों में बदलाव हुआ है।
23 जिलों से स्क्रूटनी के 8579 आवेदन मिले थे। 12वीं के 7230 और 10वीं के 1349 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया।