पांच आईएएस की तैनाती में फेरबदल



लखनऊ। राज्य सरकार ने गुरुवार को पांच आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे को अपर श्रमायुक्त कानपुर बनाया गया है।

इस पद का प्रभार अभी तक निदेशक कर्मचारी राज्य बीमा एवं चिकित्सा सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पास था। लक्ष्मी एन को संयुक्त मजिस्ट्रेट कानपुर से कानपुर देहात का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।


आलोक कुमार प्रतीक्षारत को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है। विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर स्थानांतरित किए गए बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के पद पर बने रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही और भी तबादले हो सकते हैं।